Mist in Delhi

दिल्ली के वातावरण में धुंध

नई दिल्ली, 04 जनवरी। दिल्ली के वातावरण में धुंध ही है। इसे प्रदूषण नहीं कहा जासकता। इस संबंध में दिल्ली के पर्यावरण एवं वन विभाग मंत्री इमरान हुसैन ने दिल्ली तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु की शुद्धता जानने के लिए पर्यावरण तथा प्रदूषण विभाग के अधिकारियेां के साथ मंगलवार को समीक्षा बैठक की।

कोहरे को ध्यान में रखते हुए  दिल्ली में वायु की शुद्धता की वर्तमान स्थिति पर पर्यावरण विभाग ने मंत्री को बताया कि पीएम-10 और पीएम 2.5 का स्तर नवम्बर 2016 के पहले हफते के मुकाबले जनवरी 2017 के पहले सप्ताह में कम हुआ है । सर्दियों के मौसम में वायु की शुद्धता को प्रभावित करने वाले बहुत सारे तथ्य/कारण है जैसे कि हवा की गति, वायु की दिशा, आद्रता और सोलर इण्डैक्स । धुंध और धुएं वाला कोहरा दाेनों अलग चीज हैं । दिल्ली के वातावरण में धुंध ही हैं ।