PM Modi

मोदी अमृतसर में गनी से मुलाकात करेंगे

अमृतसर, 3 दिसम्बर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के लिए एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मौके से इतर शनिवार शाम को द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात करेंगे।

मोदी शाम को अमृतसर पहुंचेंगे। गनी भी उसी समय यहां पहुंचने वाले हैं। दोनों नेता और सम्मेलन में भाग लेने आ रही अन्य वैश्विक हस्तियां स्वर्ण मंदिर में पूजा-अर्चना करने जा सकते हैं।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “इस (शनिवार) शाम मुझे अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना करने का मौका मिलेगा। स्वर्ण मंदिर जाना हमेशा बेहद खास होता है।”

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि मोदी और गनी संयुक्त रूप से हार्ट ऑफ एशिया के मंत्रालयी विचार विमर्श सत्र का उद्घाटन करेंगे, जिसमें रविवार को 14 देशों के 40 से भी अधिक विदेश मंत्री शामिल होंगे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज मंत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को पहुंचेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सम्मेलन से इतर कोई औपचारिक वार्ता होने की संभावना नहीं है।

भारत पहली बार हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

राज्य सरकार पंजाब की समृद्ध संस्कृति और परंपरा दर्शाने के लिए पाकिस्तान की सीमा से सटे इस शहर के बाहरी इलाके में विरासत गांव ‘साडा पिंड’ में सम्मानित अतिथियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेगी।

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा आयोजित भोज में मोदी और गनी भी शामिल होंगे।

अफगानिस्तान हार्ट ऑफ एशिया का स्थायी अध्यक्ष है, जबकि मेजबान देश इसका सह-अध्यक्ष होता है।       –आईएएनएस

(फाइल फोटो)å