‘मोहनजोदड़ो’ का किरदार चुनौतीपूर्ण था : नरेंद्र झा

मुंबई, 7 अगस्त | विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘हैदर’ में अभिनय कर चुके अभिनेता नरेंद्र झा ने कहा कि फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ में उनका किरदार चुनौतीपूर्ण था। नरेंद्र ने अपनी अन्य फिल्म ‘माई फादर इकबाल’ के संगीत लांच पर कहा, “फिल्म में मेरा किरदार चुनौतीपूर्ण है। जब मैंने अपना किरदार स्वीकार किया तो मुझे ऐसा नहीं लगा था। जब आप ‘मोहनजोदड़ो में मेरा किरदार देखेंगे तो महसूस करेंगे कि मैंने अपनी पोशाक और अन्य चीजों पर कितनी मेहनत की है।”

उन्होंने कहा, “यह निश्चित रूप से मेरे लिए दिलचस्प फिल्म है।”

उन्होंने कहा,”आशुतोष गोवारीकर जैसे निर्देशक और ऋतिक जैसे अभिनता के साथ काम करना निश्चित रूप से खुशी की बात है, लेकिन जहां तक महत्वपूर्ण मोड़ का संबंध है, तो वह पहले ही ‘हैदर’ के साथ हो चुका है।”

उन्होंने कहा, “फिल्म ‘हैदर’ से मेरे करियर में उछाल आया। इससे सम्मान और अच्छे प्रस्ताव मिले। ‘हैदर’ ने मुझे सराहनीय अभिनेता के रूप में स्थापित किया।”

फिल्म ‘हैदर’ में नरेंद्र ने शाहिद कपूर के पिता की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह ‘शोरगुल’ और ‘घायल वन्स अगैन’ जैसी फिल्मों में दिखाई दिए।

नरेंद्र फिल्म ‘काबिल’ में भी दिखाई देंगे। इसमें ऋतिक भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।       –आईएएनएस