No to China

बुध से शुरू होगा चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आन्दोलन

नई दिल्ली, 8 अगस्त (जनसमा)।   प्रसिद्ध विचारक गोविंदाचार्य की उपस्थिति में राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन नौ अगस्त को नागपुर से चीन में बनी वस्तुओं के बहिष्कार का देशव्यापी आन्दोलन शुरू कर रहा है। गोविंदाचार्य का कहना है कि यह ‘कार्यक्रम,राष्ट्र के स्वाभिमान और संकल्प दोनों को पुष्ट करेगा।

राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के एक प्रवक्ता ने बताया कि बुद्धवार को एक मार्च भी निकाा जाएगा, उसमें लोगो को बताया जाएगा कि चीनी सामान क्यों नहीं ख्ररीदना चाहिए। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने घरों में रखी हुई चीनी वस्तुओं को लाएं और उन्हें जलाकर चीनी सामान का बहिष्कार करें।

प्रवक्ता ने बताया कि 21 प्रांतों के 50 से अधिक शहरो में 100  से अधिक  स्थानों पर चीनी उत्पादों की होली जलाएँगे ।

भूटान के डोकलाम में चीन के साथ बढ़ती तनातनी और चीन के विस्तारवादी बाहुबली की तरह के व्यवहार के बीच राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक प्रख्यात राष्ट्वादी और प्रकृतिवादी चिंतक  कें. एन. गोविंदाचार्य लंबे अर्से के बाद एक आंदोलनकारी की भूमिका में 9 अगस्त को, नागपुर में नजर आएँगे। 1942 के भारतछोड़ो आंदोलन की पचहत्तरवीं वर्षगाँठ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक गोविंदाचार्य के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत 9 अगस्त को नागपुर से होगी।