P P Chaudhari

सांसद ने वेतन से 15 लाख से अधिक महिलाओं का बीमा कराया

जयपुर, 7 अगस्त। राजस्थान की पाली लोकसभा क्षेत्र के सांसद ने स्वयं के वेतन से संसदीय क्षेत्र की 1 लाख 31 हजार 175 बहनों का बीमा कराया है। उन्होंने संसद सदस्य के रूप में मिलने वाले वेतन से 15 लाख 64 हजार 100 रुपये की राशि जमा कराई । यह अपने आप में एक शानदार मिसाल है।

ऐसे संसद सदस्य का नाम जरूर जानना चाहेंगे। यह सांसद हैं केन्द्रीय विधि और न्याय तथा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी ।

चौधरी ने  लोगाें से रक्षा बंधन के पुनीत पर्व पर विनम्र अपील है कि वे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत अपनी बहनों को सुरक्षा बीमा का अनुपम उपहार भेंट करें।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से मैने यह अभिनव प्रयोग केंद्रीय मंत्रीपरिषद का सदस्य बनने से पूर्व शुरू किया था और अपने लोकसभा क्षेत्र पाली की 1 लाख 31 हजार 175 बहनों का बीमा करवाते हुए अपने सांसद वेतन से 15 लाख 64 हजार 100 रुपये की राशि जमा करवाई।

चौधरी ने सभी वर्ग के लोगों से विशेष कर युवाओं से अपील की है कि वे राखी के पवित्र पर्व पर इस नेक काम से जुड़ कर इसे एक बड़ा अभियान बनाये। इससे एक ओर प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप इन महत्वकांशी योजनाओ का उद्देश्य सफल होगा वही दूसरी ओर महिलाओं की सुरक्षा को एक बड़ा आधार मिलेगा।