देश के बारे में सोचने वालों के लिए ‘मायजीओवी’ मंच : प्रसाद

नई दिल्ली, 6 अगस्त | केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ‘मायजीओवी’ मंच के दो वर्ष पूरे होने पर शनिवार को नागरिकों के साथ एक परस्पर संवादात्मक कार्यक्रम लॉन्च किया। प्रसाद ने कहा कि यह वेबसाइट उन लोगों के लिए है, जो देश के विकास के बारे में सोचते हैं। प्रसाद ने ‘द स्पिरिट ऑफ पार्टिसिपेटरी डेमोक्रेसी विद मायजीओवी’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “जो लोग देश के बारे में सोचते हैं और देश के विकास के लिए काम करते हैं, उन्हें भागीदारी के लिए यह मंच दिया गया है।”

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि मायजीओवी उन आम लोगों की उपलब्धियों को सामने लाने का मंच बने, जिन्हें टीवी पर यह मौका नहीं मिलता।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को टाउन हॉल शैली के अपने पहले कार्यक्रम में करीब 2,000 लोगों से बातचीत करेंगे।

कार्यक्रम के दर्शकों को मायजीओवी मंच के उन नियमित प्रयोगकर्ताओं में से चुना गया है, जिन्होंने विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के लिए ‘गुणवत्तायुक्त सुझाव’ दिए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को विभिन्न थीम आधारित चर्चाओं में शामिल होने और अपने विचार साझा करने का मौका देने के उद्देश्य से जुलाई 2014 में मायजीओवी लॉन्च किया था।

समारोह में एक नया पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) एप लॉन्च किया जाएगा।             –आईएएनएस

(फाइल फोटो)