‘नमामि देवि नर्मदे’-सेवा यात्रा ने सफलता से पूरे किए 75 दिन

भोपाल, 27 फरवरी (जनसमा)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की नदी संरक्षण की महत्वाकांक्षी ‘नमामि देवि नर्मदे’-सेवा यात्रा ने 24 फरवरी को अपने सफल 75 दिन पूरे कर लिये। अभूतपूर्व जन-भागीदारी के साथ ही देश के 428 साधु-संत राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, मूर्धन्य कलाकार, प्रतिष्ठित विषय-विशेषज्ञ आदि की भागीदारी ने इसे विश्व में अनोखा बना दिया है।

नर्मदा यात्रा 75 दिन में 1840 किलोमीटर की अवधि तय कर चुकी है। वर्तमान में यात्रा अपने 13वें जिले धार से गुजर रही है। नर्मदा की उत्तरी तट की यात्रा में 376 ग्राम पंचायत, 442 गाँव और 36 विकासखण्ड शामिल हो चुके हैं। यात्रा के दौरान लगभग 12 लाख 67 हजार प्रतिभागियों की उपस्थिति में 437 जन-संवाद कार्यक्रम हुए। आसपास के स्थानों से भी उप यात्राएँ निकाली गई। अब तक 903 उप यात्राएँ मुख्य यात्रा में शामिल हो चुकी हैं। नर्मदा सेवा यात्रा वेबसाइट पर करीब 17 हजार नर्मदा सेवकों ने पंजीयन करवाया।

यात्रा के दौरान सांकेतिक रूप से 28 हजार 672 पौधों का रोपण किया जा चुका है। वन विभाग ने नर्मदा के दोनों तटों के 8 वृत के 16 जिलों में 292 ग्राम पंचायत के 882 ग्रामों के एक लाख 18 हजार 85 कृषक परिवारों के माध्यम से एक लाख 44 हजार 377 हेक्टेयर क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण की कार्यवाही शुरू की है। यात्रा में 12 लाख 42 हजार व्यक्तियों को नशा मुक्ति एवं नर्मदा संरक्षण का संकल्प दिलाया गया है। यात्रा दल के सदस्यों की भोजन और अन्य व्यवस्था में 1950 स्वयंसेवी संगठन और संस्थाएँ सहयोग दे रही हैं। नर्मदा संरक्षण के लिये वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की अध्यक्षता वाले चार प्रकोष्ठ गठित किये गये हैं।

आगामी दिनों में यात्रा के विभिन्न पड़ावों में तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती, मौलाना लुकमान तारापुरी, स्वामी शिवानंद सरस्वती, भय्यूजी महाराज, पोपटराव पवार, स्वामीजी कापरी, जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद महाराज, नर्मदा मर्मज्ञ और प्रख्यात लेखक अमृतलाल बेगड़, दिव्यानन्द तीर्थ, सत्यमित्रानंद, ज्ञानस्वरूप सानन्द, स्वामी समवित सोमगिरी, प्रसिद्ध नृत्यांगना सोनल मानसिंह, पुण्डरीक महाराज, सुधांशु महाराज, प्रणव पंड्या, श्रीश्री रविशंकर महाराज, स्वामी मुक्तानंद, स्वामी विद्यानन्द सरस्वती, अन्ना हजारे, रोहणी चतुर्वेदी, अभिनेता मनोज बाजपेयी और अनुपम खेर, पंडित कमल किशोर नागर, डॉ. एम.डी. थामस, सुभाष भार्गव, पाशा पटेल, भारत भूषण गर्ग, अशोक सोनी, प्रख्यात पर्यावरणविद् सुनीता नारायण, ख्यात गायिका पिनाज मसानी, मूर्धन्य शास्त्रीय गायक पंडित जसराज, अभिनेता रघुवीर यादव, गजल गायक तलत अजीज, मोहन वीणा वादक पंडित विश्वमोहन भट्ट, अरूण जैन, अभिनेता और रंगकर्मी टॉम आल्टर, टेरी विश्वविद्यालय का 25 सदस्यीय अनुसंधान दल, राष्ट्रीय युवा योजना के 25 सदस्य और कई केन्द्रीय मंत्रियों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है।