कश्मीर में कार्रवाई राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर : रिजिजू

नई दिल्ली, 7 सितम्बर | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादियों के खिलाफ कदम उठाने सहित कोई भी कार्रवाई राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर की जाएगी। रिजिजू ने यहां एक संगोष्ठी से इतर संवादाताओं से कहा, “जो भी कार्रवाई होगी.. राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर की जाएगी। सभी कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य मुद्दों को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।”

विपक्षी दलों के कथित असहयोगात्मक रवैये को लेकर ‘कठोर कदम’ के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसे एक प्रमुख मुद्दा बनाए जाने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा, “यह सरकार जम्मू एवं कश्मीर सहित देशभर के लोगों के कल्याण के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है। इसी के अनुसार सभी कदम उठाए जाएंगे।”

रिजिजू की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर के मुद्दे पर अपनी पार्टी के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार बातचीत कर रहे हैं।        –आईएएनएस