Sabarmati

अहमदाबाद में 7 से 9 अक्‍टूबर तक ‘राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव

अहमदाबाद,  7 अक्टूबर (जनसमा)। ‘राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव-2017’ का आयोजन भारत के प्रथम विश्‍व धरोहर नगर अर्थात अहमदाबाद, गुजरात में 7 से 9 अक्‍टूबर, 2017 मे आयोजित किया जारहा है।

केंद्रीय संस्‍कृति राज्‍य मंत्री डॉ. महेश शर्मा 7 अक्‍टूबर, 2017 को 7 बजे अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर स्थित इवेंट सेंटर, ए ब्‍लॉक में राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव के 6ठे संस्‍करण का उद्घाटन करेंगे।

उन्‍होंने कहा कि लोगों को खासकर युवाओं को उनकी देशज संस्‍कृति, इसकी बहुआयामी प्रकृति, वैभव, समृद्धि एवं एक राष्‍ट्र के रूप में भारत के परिप्रेक्ष्‍य में ऐतिहासिक महत्‍व से जोड़ने की तत्‍काल आवश्‍यकता है।

File photo  : The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the Chinese President, Mr. Xi Jinping, at Sabarmati Waterfront, in Ahmedabad, Gujarat on September 17, 2014.

राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव विभिन्‍न क्षेत्रों एवं पहलुओं में भारतीय संस्‍कृति के सभी पहलुओं को प्रदर्शित करेगा। महोत्‍सव के दौरान बहुत सारे कलाकार अपनी प्रस्‍तुतियां देंगे।

साबरमती नदी के तट पर एक फूड कोर्ट होगा, जिसमें देश के विभिन्‍न क्षेत्रों के पारंपरिक स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन पेश किए जाएंगे। संस्‍कृति मंत्रालय ने राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव के दौरान साहित्‍य, भाषा, स्‍वच्‍छता अभियान जैसे विभिन्‍न कार्यक्रम के आयोजन की भी योजना बनाई है।

***