Suspected terrorist

उत्तर प्रदेश एटीएस ने बांग्लादेश के आतंकवादी को गिरफ्तार किया

लखनऊ,  6 अगस्त (जनसमा)।  इस्लामिक चरमपंथी समूह अन्सरुल्ला बांग्ला टीम (एबीटी) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकवादी अब्दुल्ला अल मामुन को उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक स्क्वॉड (एटीएस) ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। एबीटी बांग्लादेश में एक अलकायदा प्रेरित इस्लामिक चरमपंथी समूह है।

अब्दुल्ला अल मामुन को  मुजफ्फरनगर जिले के चौर्थवाल  में कतेसरा इलाके  से गिरफ्तार किया गया । आईजी, एटीएस, असीम अरुण ने कहा, वह पिछले एक महीने से इस क्षेत्र में रह रहा था । इससे पहले  वह 2011 से सहारनपुर के देओबंद इलाके में रहता था।

पुलिस ने उसके पास से नकली पहचान के लिए आधार कार्ड और पासपोर्ट भी बरामद किया गया।

अधिकारी ने कहा, अब्दुल्ला विशेष रूप से बांग्लादेश के आतंकवादियों के लिए फर्जी पहचान पत्र बनवाने का काम करता था ताकि उन्हें भारत में सुरक्षित ठिकाने प्राप्त हो सके।

राज्य में एटीएस ने आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हुए अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के तीन जिलों में एक खोज अभियान चल रहा है। अब्दुल्ला देश में पिछले छह वर्षों से सक्रिय था। इससे पहले वह सहानपुर में देवबंद से काम कर रहा था लेकिन बाद में मुजफ्फरनगर में स्थानांतरित हो गया।

एटीएस ने देवबंद में फ़ैज़न द्वारा दी गई सूचना की मदद से कई स्थानों पर भी छापा मारा है और प्रतिबंधित तथा आपत्तिजनक साहित्य बरामद किया हैं।