Shankh Ghosh

बांग्ला भाषा के प्रोफेसर शंख घोष को 52वां ज्ञानपीठ पुरस्कार

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (जनसमा)।  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरूवार (27 अप्रैल, 2017) को नई दिल्ली में प्रोफेसर शंख घोष को 52वां ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति महोदय ने कहा कि पद्मभूषण प्रोफेसर शंख घोष एक उत्कृष्ट कवि और समालोचक, विख्यात शिक्षक हैं, जो 1977 में ही साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। वह वास्तव में ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने के सबसे हकदार व्यक्तियों में से एक हैं। प्रोफेसर शंख घोष बांग्ला भाषा के एक प्रोफेसर तथा गुरूदेव रविन्द्र नाथ टैगोर के कार्यों पर अपनी तरह के एक प्राधिकारी हैं।