Hafiz Saeed

हाफिज सईद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई की अपील

नई दिल्ली, 20 फरवरी | भारत ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्रवाई किए जाने की अपील की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, “उसके (हाफिज) व उसके आतंकवादी संगठन के खिलाफ प्रभावी अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई किए जाने की जरूरत है, ताकि हमारे क्षेत्र (एशिया) को दो प्रमुख खतरों- आतंकवाद व चरमपंथी हिंसा से मुक्त किया जा सके।”

सईद को दो सप्ताह से ज्यादा समय तक नजरबंद रखने के बाद पाकिस्तान ने शनिवार को 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता का नाम आतंकवाद निरोधक अधिनियम (एटीए) की चौथी अनुसूची में शामिल कर दिया।

जेयूडी प्रमुख का नाम ऐसे लोगों की सूची में भी डाला गया है, जिन पर देश छोड़ने की पाबंदी लगाई गई है।

सईद और चार अन्य लोगों को 30 जनवरी को लाहौर में नजरबंद कर दिया गया।

जेयूडी प्रमुख पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगाया है। उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा गया है। –आईएएनएस

(फाइल फोटो)