PM Modi

मोदी सरकार के विरुद्ध विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा

लोकसभा में 12 घंटे की बहस के बाद मोदी सरकार के विरुद्ध विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव 199 मतों से गिर गया। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 126 और  खिलाफ  325 मत गिरे।

शिवसेना और बीजू जनता दल ने वोटिंग से वॉकआउट किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान  विपक्ष द्वारा लगाये गये आरोपों का बेबाकी से जबाब दिया और सरकार की उपलब्धियों का शानदार विश्लेषण किया।

अपने लगभग डेढ़ धंटे के भाषण को समाप्त करते हुए प्रधानमंत्री ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा फिर सभी को 2024 में अविश्वास प्रस्ताव लाने का निमंत्रण देता हूं।

राहुल गांधी द्वारा राफेल डील के मामले में लगाये गये आरोपों का जवाब देते हुए मोदी ने कहा कि देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि राफेल डील दो देशों की बीच हुई है और पूरी पारदर्शिता के साथ हुई है। यह भी ध्यान में रखने की बात है कि इस मामले में फ्रांस सरकार ने भी राहुल के आरोपों का खण्डन किया है।

मॉब लिंचिंग के मामलों पर प्रधान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों से आग्रह करूंगा कि वे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

अविश्वास प्रस्ताव के बहाने विपक्ष ने अपने मुद्दे उठाये और  एन डीए के सदस्यों ने अपने काम काज को बेहतरीके से पेश किया ।