Om Prakash Rawat

ओम प्रकाश रावत नए मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत को चुनाव आयोग का मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। ओम प्रकाश रावत,  अचल कुमार जोति के 22 जनवरी,2018 को मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार छोडने के बाद 23 जनवरी 2018 से मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार से ग्रहण करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके साथ ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। लवासा की नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी।

ओम प्रकाश रावत ने 14 अगस्त, 2015 को भारत के चुनाव आयुक्त के रूप में प्रभार ग्रहण किया। वह मध्यप्रदेश कैडर (बैच 1977) के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। भारत के चुनाव आयुक्त के रूप में उनकी नियुक्ति से पहले, रावत सरकार के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे।