हिमाचल में नववर्ष पर हो सकती है बर्फबारी

शिमला, 31 दिसम्बर | हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय स्थलों में नववर्ष के मौके पर पर्यटकों को बर्फबारी का नजारा देखने का मौका मिल सकता है। मौसम विभाग ने राज्य के कुछ इलाकों में नववर्ष पर बर्फबारी का अनुमान जताया है। राज्य के मौसम विभाग कार्यालय के निदेशक मनमोहन सिंह ने आईएएनएस को बताया, “पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण निर्जन स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है।”

मौसम विभाग ने तीन जनवरी से राज्य में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।

शिमला, कुफरी, नारकंडा, मनाली, कल्पा और डलहौजी में तीन से छह जनवरी के बीच बर्फबारी की संभावना है।

कोलकाता से अपने दोस्तों के साथ शिमला आईं एक पर्यटक जूही चौधरी ने कहा, “हम पिछले तीन दिनों से बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं। अगर बर्फबारी हुई तो हम पहली बार यह नजारा देखेंगे।”

राज्य में अभी तक कहीं भी बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन 25 दिसंबर से राज्य के तापमान में गिरावट आई है।

लाहौल एवं स्पीति जिले में केलांग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, शिमला से 250 किलोमीटर दूर कल्पा में रात का तापमान शून्य से 1.4 डिग्री कम रहा, जबकि मनाली में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री और धर्मशाला में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

शिमला का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, शिमला में 1990, 1995, 2000 और 2002 में नववर्ष की पूर्व संध्या पर बर्फबारी हुई थी।            –आईएएनएस