अब जल्द ही व्हाट्सएप से अपने दोस्तों पर रख सकेंगे नजर

न्यूयार्क, 30 जनवरी | इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे इसके यूजर अपने दोस्तों का लोकेशन भी जान सकेंगे और यह सुविधा रियल टाइम होगी। डब्ल्यूएबीटाइंफो जो व्हाट्सएप के बारे में सूचनाएं लीक करने के लिए जानी जाती है। इसके ट्विटर एकाउंट के मुताबिक यह फीचर एंड्रायड के वीटा वर्शन 2.17.3.28 पर और आईओएस के 2.16.399 प्लस पर उपलब्ध है, लेकिन यह डिफाल्ड रूप से सक्रिय नहीं है।

फोनएरेना डॉट कॉम की सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, “लोकेशन की जानकारी एक मिनट, 2 मिनट, 5 मिनट या अनिश्चित काल के लिए ली जा सकती है। यह उस वक्त काफी काम की होगी जब आप किसी एक नियत स्थान पर दोस्तों के समूह से मुलाकात करना चाहते हैं तो आपको पता चलता रहेगा कि कौन कितनी दूरी तक पहुंचा है।”

इसमें बताया गया है कि इस जानकारी को निष्क्रिय करने की भी सुविधा है ताकि आपके दोस्त आपके बारे में जान ना सके।

पिछले साल दिसंबर में व्हाट्स एप ने भेजे गए मैसेज को संपादित करने की सुविधा जोड़ी थी। यह फीचर फिलहाल व्हाट्सएप के आईओएस 2.17.1.869 प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।  –आईएएनएस