Memorial

एक साल में 21 लाख से अधिक देशी विदेशी पर्यटकों ने देखा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक

National War Memorial

The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the dedication ceremony of the National War Memorial, in New Delhi on February 25, 2019.

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) को एक साल में 21 लाख विदेशी और घरेलू पर्यटक देख चुके हैं।

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) एक वर्ष पूर्व 25 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री द्वारा सशस्त्र सेनाओं को समर्पित किया गया।

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) उन शूरवीरों को पुष्पांजलि अर्पित करने का स्थान है, जो विभिन्न युद्धों और 1947 से सशस्त्र सेना के सामने आने वाली आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करते हुए कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हो गए।

सशस्त्र सेना को समर्पित करने के बाद से अब तक 21 लाख विदेशी और घरेलू पर्यटक राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (Memorial) को बड़े उत्साह के साथ देख चुके हैं।

रोजाना 5 हजार से 7 हजार लोग राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (Memorial) पर आते हैं, जिनमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के स्कूलों के छात्रों की बड़ी संख्या शामिल है।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पिछले एक वर्ष में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) में तीन बार श्रद्धासुमन अर्पित कर चुके हैं। दिन का सबसे अधिक मर्मस्पर्शी क्षण हर शाम पुष्प चक्र रखने का समारोह होता है, जिसमें शहीदों के परिवार का कोई सदस्य अमर चक्र रखता है।

पहला वार्षिक समारोह लगातार तीन दिन तीनों सेनाओं के बैंड प्रदर्शन के साथ 22 फरवरी से शुरू हुआ।

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (Memorial) में 25 फरवरी, 2020 को तीनों सेनाओं के भूतपूर्व सैनिकों के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ ने अमर चक्र रखा।