Pak shelling

पाक की भड़काने की कार्रवाई का गंभीर परिणामों के साथ जवाब दिया जाएगा

भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि पाक की भड़काने की कार्रवाई या दुस्साहस  का गंभीर परिणामों के साथ जवाब दिया जाएगा।

रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, सेना की पाकिस्तान की तरफ से नागरिक क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाने की चेतावनी, नियंत्रण रेखा के साथ समग्र स्थिति अपेक्षाकृत शांत बनी हुई है।

बयान में कहा गया है “असैनिक क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाने” की पाकिस्तान सेना को दी गई चेतावनी के बाद नियंत्रण रेखा पर स्थिति अपेक्षाकृत शांत है।

पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान की सेना ने कृष्णा घाटी तथा सुंदरबानी के चुनिंदा क्षेत्रों में तेज और अकारण भारी हथियारों से गोलाबारी की और भारतीय चौकियों तथा असैनिक क्षेत्रों को मोर्टार बम तथा भारी तोपों से निशाना बनाया।

File photo 

बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना ने प्रभावी ढंग से इसका जवाब दिया।  भारतीय पक्ष की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ।

बयान में कहा गया है कि  हम यह दोहराएंगे कि पेशेवर सेना के रूप में हम असैनिक नुकसान टालने के लिए संकल्पबद्ध हैं, विशेषकर नियंत्रण रेखा के पास।

हमारे रक्षा बलों द्वारा की गई सभी कार्रवाईयों का लक्ष्य असैनिक नुकसान टालने के लिए असैनिक क्षेत्रों से दूर आतंकवाद विरोधी तथा आतंकी ढांचों के विरुद्ध है।

हम नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास कड़ी चौकसी बरत रहे हैं।