‘बैंकों को दिए पन्नीरसेल्वम के निर्देश से एआईएडीएमके पर कोई असर नहीं पड़ेगा’

चेन्नई, 9 फरवरी | तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को कहा कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम द्वारा बैंकों को उनकी अनुमति के बिना कोई लेन-देन न होने देने का निर्देश देने से पार्टी पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने नाम न जाहिर करने की शर्त पर आईएएनएस से कहा, “पन्नीरसेल्वम कोषाध्यक्ष के पद से बर्खास्त किए जाने के खिलाफ भले ही कानूनी कदम उठा रहे हैं, लेकिन इससे एआईएडीएमके के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।”

उन्होंने कहा कि पार्टी में बैंकों से लेनदेन संबंधी कार्य करने के लिए कई अन्य अधिकृत व्यक्ति मौजूद हैं।

खबरों के मुताबिक, पन्नीरसेल्वम ने बैंकों से कहा है कि पार्टी कोषाध्यक्ष की हैसियत से उनकी अनुमति के बिना किसी लेनदेन को मंजूरी न दी जाए।

पन्नीरसेल्वम का कहना है कि अंतरिम महासचिव (वी.के. शशिकला) को उन्हें पार्टी पद से हटाने का अधिकार नहीं है।

एआईएडीएमके ने मंगलवार देर रात पन्नीरसेल्वम को तत्काल प्रभाव से पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया था।

पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को बागी तेवर अपनाते हुए कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया गया था, ताकि महासचिव वी.के. शशिकला उस पद पर आ सकें।             –आईएएनएस

(फाइल फोटो)