निर्वाचन आयोग ने संसद और विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर | संसद की चार और विधानसभाओं की 10 सीटों के लिए देश के सात राज्यों में 19 नवंबर को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा की। लोकसभा की ये चार सीटें हैं असम की लखीमपुर, मध्य प्रदेश की शाहडोल और पश्चिम बंगाल की कूचबिहार व तामलुक।

लखीमपुर सीट असम का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद सर्बानंद सोनोवाल ने खाली की है। तामलुक सीट पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद मई में सुवेंदु अधिकारी ने खाली की है।

भाजपा सांसद दलपत सिंह परास्ते के जून में निधन से शाहडोल सीट खाली हुई है जबकि कूचबिहार सीट तृणमूल कांग्रेस की नेता रेणुका सिन्हा के अगस्त में निधन के बाद खाली हुई है।

विधानसभा की सीटें हैं असम की बैथालांगसो, अरुणाचल प्रदेश की हयुलियांग और मध्य प्रदेश की नेपानगर ये तीनों सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। पश्चिम बंगाल का मोंतेश्वर, तमिलनाडु का तिरुपरनकुंद्रम, त्रिपुरा का बारजाला और खोवई और पुद्दुच्चेरी का नेल्लीथोपे।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दो नवंबर है और नामांकन की जांच तीन नवंबर को होगी। पांच नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। मतगणना 22 नवंबर को होगी।

निर्वाचन आयोग ने कहा है कि तमिलनाडु में अरावकुरिची और तंजावुर विधानसभा के चुनाव आयोग दो बार टाल चुका है। इन दोनों के लिए भी इसी कार्यक्रम के तहत मतदान होगा।

उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने कहा, “तत्काल प्रभाव से उन जिलों में आदर्श आचारसंहिता लागू हो गई है जो संसदीय या विधानसभा क्षेत्रों के आंशिक तौर पर या पूर्णतया हिस्सा हैं।”

आदर्श आचार संहिता सभी प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों पर लागू होगी। यह संबंधित राज्यों के संदर्भ में केंद्र सरकार पर भी लागू होगी।

–आईएएनएस