स्वच्छ भारत अभियान के लिए पायल देव उत्साहित

मुंबई, 10 जनवरी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के लिए ‘स्वच्छ भारत हो हमारा’ नामक गीत रिकॉर्ड कर चुकीं पाश्र्वगायक पायल देव ने कहा कि वह इस अभियान से जुड़कर खुश हैं और उन्होंने इस पर लोगों से जागरूकता पैदा करने की मांग की है। गीत की रिकॉर्डिग के मौके पर पायल ने आईएएनएस से कहा, “मैं हमेशा से सामाजिक जागरूकता अभियानों के साथ जुड़ना चाहती थी। इससे मैं काफी उत्साहित हूं। मैं खुश हूं कि निर्माताओं ने इस काम के लिए मेरी आवाज चुनी। मैं सामाजिक जागरूकता के लिए गाने को हमेशा तैयार हूं, यह सकारात्मक बदलाव ला सकता है। मैं खुश हूं कि मैं देश के सबसे महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ी हूं।”

उन्होंने हाल ही में ऋतिक की आगामी फिल्म ‘काबिल’ से ‘हसीनों का दीवाना’ नामक गीत गाया।

उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत अभियान विशेष रूप से इंदौर, मध्यप्रदेश में कुछ गतिविधियों के लिए बनाया गया है। यह ऋषिकेश पांडे द्वारा लिखित और रचित है।”

इस पर चिंता व्यक्त करते हुए ऋषिकेश ने कहा, “हमें समझने की जरूरत है कि हमारी तरह सभी भारतीयों को अपनी स्थानीय क्षेत्रों को साफ रखने की जरूरत है। भारत अपने आप साफ हो जाएगा और हमारे गीत का विषय यही है।”     –आईएएनएस