पशु संरक्षण कानूनों के लिए आगे आए फिल्म, क्रिकेट सितारे

मुंबई, 5 अगस्त | जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नाडीज, अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, रवीना टंडन, विराट कोहली, शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे सहित कई सितारों ने भारतीय ‘पीपुल फॉर एथीकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ पेटा द्वारा एक नई याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके जरिए सरकार से पशु संरक्षण कानून को मजबूत करने के लिए कहा गया है।

भारतीय पेटा पशुओं पर होने वाले अत्याचारों की ओर निशाना साधता रहा है। इसमें हाल ही में दो मेडिकल छात्रों द्वारा एक कुत्ते को छत से नीचे फेंकने की घटना भी शामिल है। इसके अलावा 14 मार्च को उत्तराखंड माउंटेड पुलिस के घोड़े शक्तिमान की टांग को घायल करने का मामला भी शामिल है, जिसके कारण कुछ दिनों के भीतर उसकी मौत हो गई।

भारतीय पेटा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पूर्वा जोशीपुरा ने कहा, “भारत के कमजोर और पुराने हो चुके पशु संरक्षण कानून शर्मनाक हैं, क्योंकि उनसे पशुओं की किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं हो रही है और इन कानूनों के बावजूद भी पशुओं को मारा और उन पर अत्याचार किया जा रहा है।”

पूर्वा ने कहा, “पेटा और उसके उच्च स्तरीय समर्थकों ने पशु संरक्षण कानूनों को मजबूत करने की मांग की है।”

इस याचिका में सरकार से पशुओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ जेल, जरूरी जुर्माना, मनोवैज्ञानिक काउंसिलिंग और पशुओं के साथ संपर्क रखने पर प्रतिबंध की मांग की गई है।