Shri Mahakal

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृतियाँ मंडी में स्थापित करने की योजना

हिमाचल सरकार भगवान शिव (Lord Shiva) के 12 ज्योतिर्लिंगों (Jyotirlingas) की प्रतिकृतियाँ मंडी में स्थापित करने की योजना को अंतिम रूप दे रही है।

हिमाचल सरकार का  विचार  मंडी शहर में शिव धाम (Shiv Dham)  विकसित करने का है ताकि पर्यटकों के लिए छोटी काशी मंडी को और आकर्षण बनाया जा सके।

इस संबंध में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के समक्ष बीते रविवार को एक प्रस्तुति दी गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का विचार बारह ज्योतिर्लिंग (Jyotirlingas) के प्रतिरूप तैयार करना है।

बारह ज्योतिर्लिंग (Jyotirlingas)   है गुजरात के गीर सोमनाथ में सोमनाथ, आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन, मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर, मध्यप्रदेश के खंडवा में ओंकारेश्वर, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ, महाराष्ट्र में भीमाशंकर, उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विश्वनाथ, महाराष्ट्र के नासिक में त्र्यंबकेश्वर, महाराष्ट्र के परली में वैद्यनाथ, गुजरात के द्वारका में नागेश्वरा, तमिलनाडू के रामेश्वरम में रामनाथस्वामी और महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ग्रिशनेश्वर ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिव धाम का विकास करते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि क्षेत्र की परिस्थितियों और पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो।

उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए बाह्य वित्त पोषण  के भी प्रयास किए जाएंगे।