मोदी दूरदर्शी प्रधानमंत्री : रमन सिंह

रायपुर, 12 दिसंबर । छत्तीसगढ़ में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने कार्यक्रम ‘रमन के गोठ’ की 16वीं कड़ी में आकाशवाणी के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कालेधन के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ दी है। प्रधानमंत्री के कैशलेस समाज बनाने के आह्वान की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें  संकल्पित और दूरदर्शी प्रधानमंत्री बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार,आतंकवाद और महंगाई जैसी बड़ी समस्याओं की जड़ कालाधन है।उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विमुद्रीकरण के विकल्प,नकदी रहित लेनदेन(कैशलेस ट्रांजेक्शन)के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य की जनता को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।

सिंह ने छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया,जिसमें गरीबों,महिलाओं,स्कूली बच्चों और आम नागरिकों के जीवन में परिवर्तन आया है।उन्होंने अपनी सरकार के विगत तेरह वर्षोकी प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों का भी ब्यौरा दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत 58 लाख  80 हजार परिवारों के लिए चावल,नमक और चना वितरण की योजना और किसानों को खेती के लिए ब्याज मुक्त ऋण सुविधा का भी जिक्र किया।

रमन सिंह ने कहा,”प्रदेश में किसानों को पहले खेती के लिए 14 प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलता था।अब उन्हें शून्य ब्याज पर ऋण मिल रहा है।यह किसानों के लिए बड़ी राहत है।इसके फलस्वरूप कृषि ऋणों का वितरण 150 करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 3 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।” –आईएएनएस