nuclear

राजनाथ सिंह ने पोखरण परमाणु विस्फोट स्थल का दौरा किया

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने 16 अगस्त, 2019 को राजस्थान के जैसलमेर जिले में पोखरण (Pokhran) परमाणु विस्फोट स्थल (nuclear tests site) का दौरा किया।

भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpaye) के नेतृत्‍व में 1998 में राजस्थान के पोखरण में परमाणु परीक्षण (nuclear tests ) किया था।

रक्षामंत्री ने अटल‍ बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

ट्वीट संदेशों की एक श्रृंखला में राजनाथ सिंह ने अटल जी को स्‍वतंत्र भारत का एक प्रमुख राजनेता बताया और कहा कि यह उनके लिए सौभाग्‍य की बात है कि उन्‍हें पोखरण में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्‍त हुआ है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि यह संयोग की बात है कि वे आज जैसलमेर में थे और आज ही अटल जी की पहली बरसी है। रक्षामंत्री अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍काउट मास्‍टर्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेने के लिए जैसलमेर आए हुए थे।

रक्षामंत्री ने कहा कि  भारत की परमाणु नीति (nuclear Policy)आज तक यही रही है कि परमाणु अस्‍त्र का उपयोग वो पहले नहीं करेगा। भविष्‍य में क्‍या होगा, यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत एक जिम्‍मेदार परमाणु राष्‍ट्र की भूमिका निभा रहा है।

राष्‍ट्र अटल जी की महानता के प्रति हमेशा ऋणी रहेगा।

***