Pradhan Mantri Anna Kalyan Yojana

प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना नवंबर तक बढ़ाई गई

नई दिल्ली, 30 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम 4 बजे अपने राष्ट्र के नाम संदेश में घोषणा की कि प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना (Pradhan Mantri Anna Kalyan Yojana ) नवंबर तक बढ़ा दी गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना (Pradhan Mantri Anna Kalyan Yojana ) के तहत पिछले तीन महीने से भारत में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को राशन में प्रति व्यक्ति पांच किलो गेंहू या चावल मुफ्त दिया गया। इसके अलावा प्रत्येक परिवार को हर महीने एक किलो दाल भी मुफ्त दी गई।

प्रधानमंत्री ने अन्न योजना का विवेचन करते हुए कहा कि अमेरिका की कुल जनसंख्या से ढ़ाई गुना अधिक लोगों को, ब्रिटेन की जनसंख्या से 12 गुना ज्यादा लोगों को हमारी सरकार ने मुफ्त अनाज दिया है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना (Pradhan Mantri Anna Kalyan Yojana ) पर लगभग 60 हज़ार करोड़ रुपया खर्च हुआ है और नवंबर तक इस पर डेढ़ लाख करोड़ रुपया खर्च होगा।

उन्होंने देश के किसानों और करदाताओं का भी अभिनन्दन किया।

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरे भारत के लिए एक राशनकार्ड की व्यवस्था भी हो रही है। इसका लाभ उन लोगों को भी मिलेगा जो कमाने के लिए दूसरे राज्यों में मजदूरी को ले लिए जाते हैं।

प्रधानमंत्री  ने कहा कि जब से देश में अनलॉक वन हुआ है व्यक्तिगत और सामजिक तौर पर लापरवाही बढ़ती ही चली गई है। पहले हम मास्क को लेकर दो गज की दूरी को लेकर बीस सेकंड दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर बहुत सतर्क  थे लेकिन आज जब हमें ज्यादा सतर्कता की जरूरत है तो लापरवाही बढ़ना चिंता का कारण है।

“अगर हम कोरोना से होने वाली मौतों की तुलना करें तो हम संभली हुई स्थिति में है।समय पर हुए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है। ”

 मोदी ने कहा कि देश के नागरिकों को उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत है।  विशेषकर कन्टेनमेंट जोंस पर हमें बहुत ध्यान देना होगा।जो भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे, हमें उन्हें टोकना होगा,  रोकना होगा और समझाना भी होगा।