Flates

दिल्‍ली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ आदि में आवासीय संपत्तियों की कीमतें घटी

नई दिल्ली, 11 जुलाई (जनसमा)। एनएचबी रेजिडेक्‍स’ के अनुसार दिल्‍ली, फरीदाबाद, चंडीगढ़, पटना, नासिक जैसे शहरों में आवासीय संपत्तियों की कीमतें घट गई हैं जबकि जयपुर, चेन्‍नई, लखनऊ, गुवाहाटी, हावड़ा, हैदराबाद आदि शहरों में कीमतें बढ़ी हैं।

जनवरी-मार्च, 2017 के ‘एनएचबी रेजिडेक्‍स’ से पता चला है कि सूचकांक में शामिल 47 शहरों में से 24 शहरों में पिछली तिमाही की तुलना में आवासीय संपत्तियों के मूल्‍य सूचकांक बढ़ गए हैंवहीं, दूसरी ओर शेष शहरों में इनकी कीमतें घट गई हैं।

ऑनलाइन यूजर अनुकूल ‘एनएचबी रेजिडेक्‍स’ से यह पता चला है कि सर्वे में शामिल लगभग आधे शहरों में अक्‍टूबर-दिसंबर 2016 की तुलना में जनवरी-मार्च 2017 के दौरान आवासीय अचल संपत्ति की कीमतें बढ़ गई हैं, जबकि अन्‍य आधे शहरों में इनकी कीमतें या तो घट गई हैं अथवा समान स्‍तर पर टिकी हुई हैं। ‘एनएचबी रेजिडेक्‍स’ आवासीय अचल संपत्ति की कीमतों में बदलाव को दर्शाता है।

यह जानकारी सोमवार को आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री एम. वेंकैया नायडू द्वारा राष्‍ट्रीय आवास बैंक की स्‍थापना के 30 वर्ष पूरे होने पर ‘एनएचबी रेजिडेक्‍स’ का नया वर्जन जारी करते हुए दी।

उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय आवास बैंक ने जमीन की कीमतों पर आंकड़े इकट्ठे किये हैं, जिससे जमीन की कीमतों में बेहतरी नजर आ रही है। इससे भी अघोषित या बेहिसाबी धन से होने वाले लेन-देन में गिरावट होने की बात सामने आई है।

राष्ट्रीय आवास बैंक के सीएमडी श्रीराम कल्याणरामन ने बताया कि ‘एनएचबी रेजिडेक्‍स’ द्वारा जल्द ही 100 शहरों को कवर किया जाएगा तथा भूमि मूल्य सूचकांक, भवन निर्माण सामग्री मूल्य सूचकांक और आवास किराया सूचकांक को भी शामिल किया जाएगा।