M Venkaiah Naidu

अर्थव्यवस्था को नकद रहित बनाना प्रधानमंत्री मोदी का उद्देश्य : नायडू

नई दिल्ली, 23 नवंबर | केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्थव्यवस्था को नकद रहित बनाना चाह रहे हैं और नोटबंदी का फैसला वापस नहीं लेंगे। एक रैली में नायडू ने कहा, “सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने को प्रतिबद्ध है। यह भी उन लोगों के खिलाफ एक लड़ाई है जिन्होंने अपने कालेधन की घोषणा नहीं की है। मोदी जी ने उनकी संपत्ति की घोषणा के लिए समय दिया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री ने पहले विदेशों से कालाधन वापस लाने की की कोशिश की, अब वह देश के अंदर के कालेधन को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं।”

नायडू ने कहा, “मोदी जी अर्थव्यवस्था को नकद रहित बनाना चाह रहे हैं जहां आपको निजी रूप से किसी को कुछ भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री शीघ्र जेएएम (जन धन, आधार और मोबाइल) योजना लाना चाह रहे हैं। इसके बाद लोगों से मिलने की (भुगतान के लिए) जरूरत नहीं पड़ेगी।

विपक्ष पर प्रहार करते हुए नायडू ने कहा, “विपक्ष के एकजुट होने के तरीके पर मैं आश्चर्यचकित हूं, लेकिन उनकी ताकत क्या है? देश हमलोगों के साथ है।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी जी उस तरह के व्यक्ति नहीं हैं जो नोटबंदी को वापस ले लेंगे।    –आईएएनएस

(फाइल फोटो)