प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की

नई दिल्ली, 24 मई (जनसमा)। मंगलवार रात गंगोत्री तीर्थस्थल से लौट रही एक बस उत्तरकाशी में गहरी खाई में गिर गई, जिससे करीब 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, “उत्तरकाशी में दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के लिए मेरी प्रार्थनाएं। दुख की इस घड़ी में उनके साथ हूं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना।”

उन्होंने इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने वालों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 50-50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान भी किया।

वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर संवदेना जताई है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए एक-एक लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात यह दुर्घटना उत्तरकाशी जिले के नलूपानी के पास हुई, जब मध्यप्रदेश के इंदौर से पहुंचे श्रद्धालुओं की एक बस गंगोत्री तीर्थस्थल से लौट रही थी।

(फाइल फोटो)