Priyanka Gandhi said, this time there will be change!

प्रियंका गाँधी ने कहा, इस बार परिवर्तन होगा!

अमेठी, 10 मई। कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने यहाँ एक चुनाव रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार परिवर्तन होगा।

इससे पहले उन्होंने भगवान परशुराम जी की जयंती एवं अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जनसमुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।

उन्होंने कहा “तप, ज्ञान, शौर्य और विद्वता के प्रतीक भगवान परशुराम जी आप सबके जीवन में सुख-समृद्धि का संचार करें।”

उन्होंने अपना चुनावी भाषण शुरू करते हुए प्रधान मंत्री मोदी का बिना नाम लिए हुए कहा कि साहब का झूठ बस टेलीविजन और टेलीप्रॉम्पटर के सहारे ही चल रहा है, लेकिन देश की जनता तो सच्चाई समझ चुकी है। इस बार होगा परिवर्तन।

प्रियंका ने कहा कि सोनिया जी के समय जब मैं अमेठी की देखभाल करती थी, तब मैंने बहुत सारी चीजें समझी। गर्मियों के समय गांव में आग लग जाती थी, तब हम लोग किट देने के लिये जाते थे।

उन्होंने बताया कि उस समय मेरे पास एक किसान आया, जिसने अपनी धोती में कुछ बांध रखा था। उसमें पांच सौ के अधजले नोट थे। उसने मुझसे कहा कि ये पैसे मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए रखे थे, लेकिन अब सब जल गया। सब खत्म हो गया। तब मैंने लोगों का दर्द और संघर्ष समझा कि वो किस तरह से अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

प्रियंका ने कहा “अमेठी से हमारा अत्यंत प्रगाढ़ पारिवारिक रिश्ता है जो सेवा, समर्पण, संघर्ष और शहादत की डोर से बंधा हुआ है। यह मेरे पिताजी की कर्मभूमि रही है, इसलिए मेरे लिए यह भूमि पवित्र एवं पूजनीय है। यह रिश्ता कभी नहीं टूटेगा। ”