Proposal to open new medical colleges in the interim budget

अंतरिम बजट में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रस्‍ताव

नई दिल्ली, 01 फरवरी। केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में अंतरिम बजट 2024-25 पेश करते हुए नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रस्‍ताव किया।

ये नये मेडिकल कॉलेज विभिन्‍न विभागों में मौजूदा अस्‍पतालों की बुनियादी सुविधाओं का इस्‍तेमाल करते हुए खोले जाएंगे। वित्‍त मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे के निरीक्षण और जरूरी सिफारिश करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि इस पहल से न केवल युवाओं के लिए डॉक्‍टर बनने के अवसर बढ़ाने में मदद मिलेगी बल्कि लोगों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में भी सुधार लाया जा सकेगा।

श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यह भी प्रस्‍ताव किया कि आशा, आंगनवाड़ी कर्मियों और सहायकों को भी आयुष्‍मान भारत योजना के तहत लाया जाएगा।