Putin

पुतिन, ट्रंप के बीच संबंध सामान्य करने पर सहमति

मास्को, 15 नवंबर । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक टेलीफोन वार्ता हुई। इस वार्ता के दौरान दोनों पक्षों के बीच रूस और अमेरिका के मौजूदा संबंधों को सामान्य करने के संयुक्त प्रयास करने पर सहमति बनी।
क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि पुतिन ने सोमवार को नए अमेरिकी प्रशासन के साथ समानता, आपसी सम्मान और एक दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने पर आधारित एक साझेदारी वार्ता के रूस के इरादे को बुलंद किया।

दोनों पक्षों ने दो शक्तियों के बीच मौजूदा संबंधों में खटास की समीक्षा करने और विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक घटक के विकास के माध्यम से द्विपक्षीय संबंधों की एक ठोस नींव तैयार करने पर सहमति जताई जो व्यावहारिक, पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग की वापसी को प्रोत्साहित करेगा।

पुतिन और ट्रंप के बीच उनके साझा दुश्मन जैसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद, चरमपंथ और सीरिया निपटान के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त प्रयासों पर चर्चा हुई।

क्रेमलिन ने यह भी कहा कि उन्होंने भविष्य में फोन पर संपर्क जारी रखने पर सहमति जताई।

–आईएएनएस/सिन्हुआ