Raj: Rs 20 thousand monthly savings by Annapurna Bhandar

राज : अन्नपूर्णा भण्डार से हर महीने 20 हजार रुपये की बचत

जयपुर, 19 अक्टूबर (जस)। यह सफलता की कहानी हैं अन्नपूर्णा भण्डार से हर महीने 20 हजार रुपये की बचत करने वाले शशिकांत यादव की। राजस्थान के अलवर जिले की बहरोड़ तहसील के ग्राम रोढवाल निवासी उचित मूल्य दुकानदार शशिकांत यादव ने 9 जनवरी, 2016 को अन्नपूर्णा भण्डार की शुरूआत की। यादव के परिवार में 2 बेटे हैं। बड़ा बेटा जयपुर में बी.एस.सी नर्सिंग कर रहा है। अन्नपूर्णा भण्डार की बचत से उसका परिवार बहुत खुश हैंं। इस बचत से हुई अतिरिक्त आय से मिले आर्थिक सम्बल के कारण अब छोटे बेटे को भी बी.एस.सी नर्सिंग में दाखिला करवाने का उसका सपना साकार होगा।

राशन डीलर यादव का कहना हैं कि ‘‘पहले मैं उपभोक्ता पखवाड़े के बाद दस से पन्द्रह दिन खाली बैठा रहता था। जब से मैंने अन्नपूर्णा भण्डार खोला हैं तब से मैं प्रतिदिन दुकान पर नियमित बैठकर बिक्री करता हूं। इस कार्य में मेरी पत्नी का भी सहयोग मिलता है। एक ही छत के नीचे रोजमर्रा काम में आने वाले सामान की क्वालिटी अच्छी एवं बाजार की तुलना में सस्ती दर होने के कारण ज्यादा से ज्यादा गांव के लोग मेरी दुकान से ही सामान ले जा रहे हैं। इससे उनको समय, श्रम व धन की बचत हो रही हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुझे यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया नीमराणा द्वारा 2 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया जा चुका हैंं जिसका मैंने आधार होलसेल मार्केट के खाते में भुगतान कर दिया हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मुझे 12.25 प्रतिशत की दर से ब्याज में बचत भी हुई हैं। यदि यह सहायता नहीं होती तो मजबूरी में मुझे 24 प्रतिशत ब्याज की दर से कहीं ओर से व्यवस्था करनी पड़ती।’’

इस प्रकार उचित मूल्य दुकान पर अन्नपूर्णा भण्डार खुलने से शशिकांत यादव आत्मसम्मान के साथ अपना जीवन जी रहा हैं।