राजस्थान : किसानों को मिलेगा 15 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण

जयपुर, 25 अप्रैल (जनसमा)। राजस्थान के सहकारिता मंत्री अजय  सिंह किलक ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि वर्ष 2017-18 में प्रदेश के किसानों को 15 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण बांटा जाएगा। जिसमें से 9 हजार करोड़ रुपये का ऋण खरीफ सीजन में दिया जाएगा। किलक सदन में विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सदस्य किसानों को ऋण वितरण का कार्य तेजी से चल रहा है। जिन किसानों ने 31 मार्च  तक अपना ऋण का चुकारा कर दिया है उन किसानों को प्राथमिकता से ऋण वितरण किया जा रहा है।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस वर्ष ग्राम सेवा सहकारी समितियों में 3 लाख नए सदस्य बनाने के लिए तहसील स्तर पर शिविर लागाये जाएगे। उन्होंने बताया कि पहले से बने हुए 3 लाख नए सदस्यों को भी ऋण दिया जाएगा। किलक ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में अब तक 900 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज मुक्त फसली ऋण किसानों को वितरित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में कोटा जिले में अभी तक 85 करोड़ रुपये तक का ऋण किसानों को दिया जा चुका है तथा रामगंज मंडी में 4000 किसानों को 20 करोड़ रुपये का ऋण बांटा गया हैं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष 50 से ज्यादा सुपर मार्केट बनाएंगे और यदि सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र में सुपर मार्केट के निर्माण का प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाएगा। किलक ने कहा कि रामगंज मंडी क्षेत्र में चने एवं गेहूं खरीद के लिए यदि राजफैड ने अपना केन्द्र खोला है तो वहां कांटे लगवाने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामगंज मंडी में तीन ग्राम सेवा सहकारी समितियों के पंजीयन रद्द नहीं किए गए वे अवसायनाधीन हैं तथा अवसायक द्वारा रिपोर्ट मंगा कर पुनर्जीवित किया जाएगा।