जयपुर, 14 फरवरी। राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार ने कहा है कि प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों को एक ही प्रकार का सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने के प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे ग्राम सेवा सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली में समरूपता लाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों द्वारा मांग की गई है।
कुमार मंगलवार को शासन सचिवालय में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबन्ध निदेशकों एवं चुनी हुई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समितियां नवाचारों के द्वारा अपने व्यवसाय में विविधता लाएं ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण सुविधा उपलब्ध हो सके एवं समितियों के व्यवसाय में भी वृद्धि हो सके।
प्रमुख शासन सचिव सहकारिता ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों को प्लेज लोन उपलब्ध कराने के प्रयास होंगे ताकि उपज बेचने वाले किसान को राहत मिल सके। इस सम्बन्ध में कुमार ने प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक को तत्काल ही प्लेज लोन की व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए। कुमार ने कहा कि प्लेज लोन की इस व्यवस्था से जहां एक ओर किसान की उपज सुरक्षित रहेगी वहीं दूसरी ओर किसान की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति भी हो सकेगी।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान प्रत्येक जिले की अच्छी ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवसाय की स्थिति, अंकेक्षण, नवाचार, मानव संसाधन सहित अन्य कार्यकलापों के बारे में केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकाें एवं सम्बन्धित ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों ने विस्तार से जानकारी आदान-प्रदान की एवं बहुमूल्य सुझाव साझा किये।
Follow @JansamacharNews