राजनाथ सिंह ने जेएनयू मामले में रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर | जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के एक लापता छात्र को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को दिल्ली के पुलिस से रिपोर्ट तलब की। गृह मंत्रालय के अनुसार, राजनाथ ने दिल्ली पुलिस के आयुक्त आलोक कुमार वर्मा से मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

फाइल फोटो : आईएएनएस 

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के. एस. धतवालिया ने आईएएनएस से कहा, “गृह मंत्री ने शहर के पुलिस आयुक्त से बातचीत की है और मामले में एक रिपोर्ट देने के लिए कहा है।”

प्रदर्शनकारी छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में जानकारी पर ठोस जवाब की मांग कर रहा है। नजीब 14 अक्टूबर की रात से ही लापता है।

छात्रों ने बुधवार को प्रशासनिक ब्लॉक के बाहर प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालयके शीर्ष अधिकारियों को उनके कार्यालय में रोके रखा।            –आईएएनएस