राजनाथ का पुलिस थानों के आधुनिकीकरण पर जोर

नई दिल्ली, 12 अगस्त | केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किसी भी मामले में पीड़ित को न्याय दिलानों में जांच की अहम भूमिका को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि पुलिस थानों का आधुनिकीकरण किया जाना चाहिए, क्योंकि प्राथमिक जांच यहीं होती हैं। जांचकर्ताओं के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए गृह मंत्री ने कहा, “हमें प्रभावी जांच सुनिश्चित करने लिए पुलिस थानों को आधुनिक बनाना होगा।”

उन्होंने पूरे देश के पुलिस बलों से पीड़ितों तथा गवाहों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा, जो न्याय मांगने के लिए उनके पास पहुंचते हैं।

उन्होंने कहा, “पुलिस को पीड़ित और गवाह, दोनों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।”

गृह मंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

सम्मेलन का उद्देश्य आर्थिक, साइबर तथा संगठित अपराधों पर चर्चा करना है। इसमें राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।           –आईएएनएस