Defence

रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के लिए राजनाथ सिंह अमरीका यात्रा पर

रक्षा साझेदारी (defense partnership) को और मजबूत करने के लिए रक्षा मंत्री ( Defence Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)  इन दिनों अमरीका (America)  यात्रा पर हैं। उन्होंने  17 दिसंबर को वहां के ओशियाना और नॉरफ्लाक्‍स (Oceana and Naval Station) नौसैनिक अड्डों (Naval Air Station ) का दौरा किया।

इस यात्रा ने भारत और अमरीका के बीच मजबूत रक्षा साझेदारी (defense partnership) के साथ ही दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच घनिष्‍ठ संबंधों पर भी बातचीत की गई।

ओशियाना नौसैनिक अड्डे के दौरे के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बोइंग मोबाइल फ्लाइट सिम्‍युलेटर और वहां खड़े एफ/ए 18 ई विमानों तथा उनकी उड़ानों का प्रदर्शन (flight demonstration) देखा।

रक्षामंत्री (Defence Minister) के साथ गए भारतीय शिष्‍टमंडल ने नॉरफ्लाक्‍स में निमित्‍ज श्रेणी के विमान वाहक पोत यूएसएस ड्वाइट डी आइजनआवर ( सीवीएन 69) का मुआयना किया।

अमरीका में भारत के राजदूत  हर्षवर्धन श्रृंगला, रक्षा सचिव डा. अजय कुमार तथा भारत सरकार के कई वरिष्‍ठ अधिकारी और ड्यूटी पर तैनात कई सैन्‍य अधिकारी भी इस अवसपर रक्षा मंत्री (defence minister) के साथ थे।

भारतीय शिष्‍टमंडल का स्‍वागत अमरीकी रक्षा नीति (US defence policy) विभाग के उपमंत्री डा जेम्‍स एंडर्सन, अमरीकी नौसेना के एंटलांटिक वायुसैन्‍य बल के रियर एडमिरल रॉय के‍ली, नौसेना के अंतर्राष्ट्रीय अभियानों के उप सहायक मंत्री रियर एडमिरल फ्रांसिस मोर्ले और एनएएस ओशियाना के कमांडिंग ऑफिसर कैप्‍टन जॉन हेविट् ने किया।

रक्षा मंत्री ने इस अवसवर पर कहा कि उनकी यह यात्रा भारत और अमेरिका (India and the United States) के बीच मजबूत रक्षा संबंधों (defence ties) को परिलक्षित करती है। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई की निकट भविष्‍य में ये संबंध और प्रगाढ़ होंगे।

अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि ओशियाना नौसैनिक अड्डे और यूएसएस ड्वाइट डी आइजनहावर पर  राजनाथ सिंह और भारतीय प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी से वे गौरवान्वित हुए हैं।