Ramlala's Pran Pratistha Mahotsav concluded in Shri Ram Temple

श्री राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

अयोध्या धाम, 22 जनवरी। श्री राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव श्रद्धा एवं भक्ति के भावमय वातवरण में संपन्न होगया। रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दिन में 12 बजाकर 28 मिनट पर अभिजीत मुहूर्त में 84 सेकेंड में संपन्न हुई। इस प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त काशी के विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने निकाला था ।

Shri Ram Mandir

प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित भव्य मंदिर में विधिपूर्वक अनुष्ठान संपन्न किया।

रामचरित मानस में वर्णित वही रामलला मंदिर के गर्भगृह की शोभा बढ़ा रहे हैं। रामलला की भुजाओं को आभूषणों से सजाया गया है। इसके साथ ही रामलला पीले रंग का पीतांबर पहने हुए हैं।

समारोह के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी राम लला की पूजा-अर्चना की।
रघुपति राघव राजा राम के भजन के बीच हेलिकॉप्टरों ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में फूलों की वर्षा की।

इस अवसर पर मंदिर के प्रांगण में उद्योगपति मुकेश अंबानी, सुनील मित्तल , अनिल अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, रणबीर कपूर, चिरंजीवी, माधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और कंगना रनौत, साथ ही खेल जगत की हस्तियां सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले सहित जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग और साइना नेहवाल, श्री राम जन्मभूमि पर मौजूद हैं।

इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा समेत कई मशहूर हस्तियां शामिल हो रही।

ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे प्राण प्रतिष्ठा से पहले गायक सोनू निगम, अनुराधा पौडवाल और शंकर महादेवन ने राम भजनों की प्रस्तुति से भक्तों को भावमय कर दिया।