रविशंकर प्रसाद ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला से मुलाकात की

नई दिल्ली, 21 फरवरी | केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला से मुलाकात की और उनसे आगामी डिजिगांव (डिजिटल गांव) पहल में माइक्रोसॉफ्ट की नवीन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर विचार करने का आग्रह किया। नडेला से यहां मुलाकात के बाद मंत्री ने ट्वीट किया, “सत्य नडेला के साथ बैठक अच्छी और फलदायक रही। उन्होंने डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की सफलता की बेहद प्रशंसा की, जो परिवर्तनकारी है।”

प्रसाद ने कहा, “प्रस्तावित डिजिगांव पहल में सत्य नडेला से उनके नवीन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर विचार करने का आग्रह किया।”

2017-18 वित्त वर्ष के लिए केंद्रीय बजट में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की थी कि डिजिटल प्रौद्योगिकी की सहायता से टेलीमेडिसिन, शिक्षा तथा कौशल के लिए एक डिजिगांव पहल लॉन्च किया जाएगा।

मंत्री से मुलाकात के बाद नडेला ‘फ्यूचर डिकोडेड’ नामक संबोधन में हिस्सा लेंगे, जो माइक्रोसॉफ्ट का दो दिवसीय महत्वाकांक्षी प्रौद्योगिकी तथा व्यापार सम्मेलन है और यह मंगलवार से मुंबई में शुरू हो रहा है।

यह सम्मेलन एक मंच है, जहां 1,500 व्यापारी तथा सरकार के नीति नियंता इस बात पर चर्चा करेंगे कि प्रौद्योगिकी किस प्रकार हमारे कार्यो व जीवन के पहलुओं में बदलाव लाएगा।

–आईएएनएस