Jim Yong Kim

भारत में आर्थिक विकास की मंदी अस्थाई, जल्दी ठीक होगी : विश्व बैंक

वाशिंगटन, 6 अक्टूबर (जनसमा)।  विश्व बैंक ने कहा है कि भारत के आर्थिक विकास में हाल की मंदी मुख्य रूप से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) की तैयारी में अस्थायी अवरोधों के कारण गिरी हुई स्थिति में दिख रही है।

विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने गुरूवार को वाशिंगटन में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा,  जीएसटी भारतीय अर्थव्यवस्था पर बेहद सकारात्मक प्रभाव डाल रही है।

किम पहली तिमाही में भारत के विकास में मंदी पर सवाल का जवाब दे रहे थे। अप्रैल-जून की अवधि के दौरान साल-दर-साल आधार पर भारत की जीडीपी में 5.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। उन्होंने कहा, यह मंदी अस्थायी है और आने वाले महीनों में इसे ठीक कर दिया जाएगा।

सालाना बैठक से पहले किम ने निराशाजनक वृद्धि के बाद कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी शुरू हो गई है, और व्यापार भी बढ़ रहा है, लेकिन निवेश कमजोर रहता है। वित्त मंत्री अरुण जेटली अगले हफ्ते वार्षिक बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।