रियो ओलम्पिक (बैडमिंटन) : प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधु

रियो डी जनेरियो, 14 अगस्त | भारत की नंबर-2 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने रियो ओलम्पिक के नौवें दिन रविवार को महिला एकल वर्ग के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में जीत हासिल कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य जीत चुकीं सिंधु ने कनाडा की अपनी प्रतिद्वंद्वी मिशेल ली को तीन गेमों तक खिंचे मुकाबले में 19-21, 21-15, 21-17 से हराया।

सिंधु को हालांकि जीत हासिल करने के लिए एक घंटा 11 मिनट तक कठिन संघर्ष करना पड़ा।

पी वी सिन्धु फोटो:आईएएनएस

सिंधु ने पहले गेम में ली को कड़ी चुनौती दी और हार मानने से पहले 24 मिनट तक कठिन संघर्ष किया।

पहला गेम गंवाने के बाद सिंधु ने दूसरे गेम से बेहतरीन वापसी की और 22 मिनट में दूसरा गेम जीत स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।

अंतत: तीसरे निर्णायक गेम में उन्होंने शुरू से दबदबा बनाए रखा और 25 मिनट में जीत हासिल कर ली।

सिंधु ने इस जीत के साथ ली के साथ हार-जीत का आंकड़ा 4-2 कर लिया।

सिंधु अपने पहले ग्रुप मैच में हंगरी की लौरा सारोसी को 21-8, 21-9 से हरा चुकी हैं।

–आईएएनएस