NSG

सुरक्षा बलों के जवान वर्ष में 100 दिन परिवार के साथ व्यतीत कर सकेंगे

गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने सुरक्षा बलों को आश्वस्त किया कि सरकार एक सुविचारित नीति बना रही है जो यह सुनिश्चित करेगी कि जवान वर्ष में कम से कम 100 दिन अपने परिवार के साथ व्यतीत कर सकें।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता में आज 01 मार्च, 2020, रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) (National Security Guard ) के रीजनल हब के परिसर के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने रीजनल हब के परिसर के उद्घाटन समारोह और एनएसजी (NSG) के लिए कोलकाता, मानेसर, चेन्नई और मुम्बई में 245 करोड़ रुपये मूल्य की विविध कल्याणकारी परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता की।

यह नया परिसर एनएसजी (NSG) का मॉडल रीजनल हब बनेगा, जो एनएसजी कमांडो की सूझबूझ को और पैना बनाने में मददगार साबित होगा

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड  (NSG ) जवानों की नियुक्ति के स्थान पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक समय निर्धारित कार्यक्रम का कार्यान्वयन किया जाएगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता में आज राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड   (NSG ) के रीजनल हब के परिसर के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने उल्लेैख किया कि बालाकोट हवाई हमले के बाद विश्व ने इस बात की सराहना की कि भारत के पास एक निडर नेतृत्व है, जो अपने जवानों के रक्त की एक बूंद भी बर्बाद नहीं होने देगा।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सुरक्षा बलों ने देश के खिलाफ आतंक की किसी भी कार्रवाई का बदला लेने के लिए शत्रु के क्षेत्र में काफी अंदर तक जाकर हमला करने की अपनी क्षमता का परिचय दिया है, जिसका प्रदर्शन अब तक केवल अमेरिका और इ्जराइल द्वारा ही किया गया था।

शाह ने कहा कि अपनी शुरुआत से ही एनएसजी (NSG ) जवानों ने सभी आतंकी खतरों से देश को सुरक्षित करने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए हैं और लोगों में विश्वास भरने में सफल रहे हैं।

शाह ने बल को आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार  एनएसजी की सभी अपेक्षाएं अगले पांच वर्षों में पूरी कर दी जाएंगी।