Rajnath

नेपाल और भूटान जैसी खुली सीमाओं पर सुरक्षा खास चुनौती

लखनऊ, 5 सितंबर (जनसमा)।  केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत-नेपाल और भारत-भूटान जैसी खुली सीमाओं पर सुरक्षा खास चुनौती होती है।  सशस्त्र सीमा बल- एस.एस.बी. इस चुनौती का बखूबी मुकाबला कर रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर बुनियादी ढांचा विकास के लिये जल्द ही उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई गई है।  एस.एस.बी. के खुफिया विभाग की मंजूरी दे दी गई है।

केन्द्र सरकार अंतर्राष्ट्रीय सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचा विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी। लखनऊ में सशस्त्र सीमा बल -एस.एस.बी. के पृथक पारिवारिक आवास परिसर का  सोमवार को उद्घाटन करते हुयेगृह मंत्री ने कहा कि एस.एस.बी. के मौजूदा 69 बटालियन की संख्या बढाकर 73 कर दी गई है।

एस.एस.बी. के जांबाजों के हौसले की तारीफ करते हुये गृह मंत्री ने कहा कि चाहे जाली मुद्रा का सवाल हो या नशीले प्रदार्थो और हथियारों की तस्करी को रोकने का-मानव तस्करीं का मुद्दा हो या प्राकृतिक आपदा के समय जीवन रक्षा का प्रश्न-एस.एस.बी. के जवानों ने हर मोर्चे पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सिंह ने कहा कि सरकार जवानों को आवास मुहैया कराने की बडी योजना पर काम कर रही है।

गृह मंत्री ने साढे बयासी करोड़ रुपये की लागत से बने एस.एस.बी. के 415 पृथक पारिवारिक आवासों का उद्घाटन किया और इस मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।