suspension

कांग्रेस के सात सदस्य लोक सभा के सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित

कांग्रेस के सात लोकसभा सदस्यों (Congress members) को बृहस्पतिवार 5 मार्च, 2020 को सदन का अनादर करने के मामले में लोक सभा (Lok Sabha)  के वर्तमान सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित (suspension) कर दिया गया।

निलंबित किये गये सदस्य हैं गौरव गोगोई, टी एन प्रतापन, डीन कुरियाकोस, राजमोहन उन्नीथन, बैनी बहनान, मणिकम टेगोर और गुरजीत सिंह औजला।

लोकसभा में अध्यक्षीय पीठ के साथ दुर्भाग्यपूर्ण आचरण करने के कारण निलंबित (suspension) करने का प्रस्ताव पेश किया गया जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।

पीठासीन सभापति मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों द्वारा अध्यक्षीय पीठ से बलपूर्वक कागज छीने जाने और उछालने का ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण आचरण संसदीय इतिहास में संभवत: पहली बार हुआ है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए  कहा  ‘लोकसभा में कांग्रेस के कुछ सदस्यों का आचरण अनुशासनहीनता और अहंकार की ऊंचाई पर पहुंच गया।’

उन्होंने शेष सत्र के लिए सदन से विपक्षी दल के सात  सदस्यों को निलंबित (suspension)  करने के निर्णय का स्वागत किया।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, निलंबन विपक्ष को कमजोर करने का एक प्रयास है क्योंकि सरकार संसद में दिल्ली हिंसा पर चर्चा नहीं चाहती है। उन्होंने निलंबन (suspension) को बदले की राजनीति करार दिया।