राहुल को ‘अपरिपक्व’ बताने पर शीला की सफाई

नई दिल्ली, 25 फरवरी | दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को ‘अपरिपक्व’ बताने वाले अपने बयान पर सफाई दी है। शीला ने अपने बयान पर विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि ‘मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश मत कीजिए।’

शीला ने कहा, “राहुल में परिपक्व नेता के तौर पर संवेदनाएं व चिंताएं हैं। वह उसी तरह की बातें करते हैं, जैसा कि एक युवा या साहसी व्यक्ति सोचता है।”

शीला ने गुरुवार को एक समाचार-पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा था कि ‘राहुल गांधी अपनी उम्र के लिहाज से अभी परिपक्व नहीं हुए हैं।’

शीला के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने तुरंत चुटकी लेते हुए सलाह दी थी कि ‘अपरिपक्व राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश भेजने की बजाय घर में रखें।’

–आईएएनएस

(फाइल फोटो)