सोनू सूद की फिल्म का नाम ‘तूतक तूतक तूतिया’

मुंबई, 5 सितम्बर | अभिनेता सोनू सूद की आगामी होम प्रोडक्शन फिल्म का नाम ‘तूतक तूतक तूतिया’ है। सोनू ने सोमवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा की और बताया कि फिल्म का प्रचार शुरू हो गया है।

सोनू ने टीवी डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ के दूसरे संस्करण के प्रतिभागियों के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “और यात्रा शुरू होती है..’तूतक तूतक तूतिया’ ‘डांस प्लस’ सीजन 2..अक्टूबर सात।”

फिल्म में प्रभुदेवा भी हैं। उन्होंने भी अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “हमारी फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ की यात्रा सकारात्मक तरीके से शुरू..सात अक्टूबर को रिलीज होगी।”

फिल्म में तमन्ना भाटिया भी हैं।            –आईएएनएस