1000 rupees Old Notes

जल्द जारी होंगे 50, 100 और 1000 के नए नोट

नई दिल्ली, 10 नवंबर | केंद्र सरकार ने 500 और 1000 के नोटों को अमान्य घोषित करने के बाद अब कहा है कि नई डिजाइन और सुरक्षा विशेषताओं वाले 50 और 100 रुपये के नोट जल्द ही जारी किए जाएंगे। इनके साथ मौजूदा 50 और 100 रुपये के नोट प्रचलन में बने रहेंगे। अमान्य घोषित किए जा चुके 1000 के नोटों के बदले में 1000 के नए नोट भी जल्द जारी होंगे। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने इकॉनामिक एडिटर्स कांफ्रेंस के मौके पर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “50 और 100 रुपये के नोट की डिजाइन बदली जाएगी। नई डिजाइन वाले ये नोट धीरे-धीरे प्रचलन में उतारे जाएंगे। मौजूदा 50 और 100 रुपये के नोट वैध बने रहेंगे।”

फोटो : 1000  रुपए के पुराने नोट –आईएएनएस 

दास ने कहा कि नई डिजाइन और सुरक्षा विशेषताओं वाले 1000 के नोट भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।

500 और 2000 के नए नोट गुरुवार से बैंकों और डाकघरों में मिलना शुरू हो गए हैं। 1000 के नए नोट अभी जारी नहीं किए गए हैं।  –आईएएनएस