जाट आंदोलन से दिल्ली में पानी की आपूर्ति को लेकर केजरीवाल चिंतित

नई दिल्ली, 20 फरवरी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन को लेकर एक ट्वीट में कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की आपूर्ति को लेकर चिंतित हैं। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बातचीत की।

फाईल फोटोः अरविंद केजरीवाल (आईएएनएस)

उन्होंने ट्वीट करके बताया कि राजनाथ और खट्टर दोनों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि दक्षिणी दिल्ली को पानी की आपूर्ति करने वाली मुनक नहर पर सेना को भेजा जा रहा है। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, “राजनाथ जी से बात की और उन्हें इस गंभीर स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि मुनक नहर पर सेना को भेजा जा रहा है।”

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से हुई बातचीत के बारे में केजरीवाल कहा, “उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि वह मुनक नहर की सुरक्षा के लिए सेना को तत्काल भेजेंगे।”

उल्लेखनीय है कि सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग कर रहे जाट समुदाय के आंदोलन के कारण हरियाणा उबाल पर है। रोहतक इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां शुक्रवार रात भी लूटपाट और आगजनी की घटनाएं हुईं और अनियंत्रित भीड़ ने मॉल्स, दुकानों और अन्य इमारतों पर हमला कर दिया तथा कई में आग लगा दी।

रोहतक और भिवानी में शुक्रवार शाम कर्फ्यू लगा दिया गया और प्रशासन ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मार देने का आदेश दिया है। लगातार उग्र हो रहे आंदोलन की तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए शासन द्वारा आठ जिलों- रोहतक, भिवानी, झज्जर, सोनीपत, हिसार, पानीपत, जिंद और कैथल में सेना के जवानों की तैनाती की गई है।