BrahMos

ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण

ओडिशा चांदीपुर टेस्ट रेंज से सोमवार को सुबह 10 बजे बाद ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। इस सफलता से भारतीय सेना की मारक क्षमता और मजबूत हुई है।

सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का शक्ति परीक्षण करने के लिए उसे बेहद खराब मौसम में छोड़ा गया।

रूस की मदद से विकसित इस मिसाइल की मारक क्षमता 290 किलोमीटर है। अब इस परीक्षण के बाद इसकी क्षमता को 400 किमी तक बढ़ाने का प्रयास चल रहा है।

इस मिशन से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को देश के अनेक प्रमुख लोगों ने बधाई दी है।